¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | शालू ने पहचानी मलिष्का की नई चाल, आयुष को पता चला लक्ष्मी का बलिदान! | 15 Feb | Zee TV

2025-02-15 127 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में ड्रामा बढ़ता है जब शालू मलिष्का की नई चाल का अंदाजा लगाती है। मलिष्का चोट लगने का नाटक कर ऋषि का ध्यान खींचती है, लेकिन लक्ष्मी समझ जाती है कि यह सब एक साजिश है। शालू मलिष्का की सच्चाई जानने की ठानती है। वहीं, नीलम लक्ष्मी को धमकी देती है कि अगर वह ऋषि के करीब गई, तो आयुष और शालू की शादी रद्द कर देगी। लक्ष्मी की यह बात आयुष सुन लेता है और उसकी कुर्बानी से हैरान रह जाता है।